श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 दिसम्बर 2019। स्थानीय तेजा मन्दिर में जाट प्लूटो महाराजा सूरजमल का 256वां बलिदान दिवस को युवाओं ने प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम संयोजक राकेश सिहाग ने कहा कि देश रक्षा का जो संदेश महाराज सूरजमल के जीवन से मिलता है आज वो हम सबके जीवन मे प्रेरणीय है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सत्यनारायण स्वामी ने कहा कि महाराजा सूरजमल ने युवाओं के लिए मिसाल पेश की वे राष्ट्र सेवा में सर्वस्व न्यौछावर करने का जज्बा रखें। प्रेरणा कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता धर्माराम कुकणा ने महाराजा सूरजमल को हिन्दू हृदय सम्राट बताते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके संघर्षों की जानकारी युवाओं को दी। कुकणा ने उपस्थित युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई। युवाओं ने छात्रावास में शर्मदान भी किया। कार्यक्रम में आर एल पी नेता जेठाराम जाखड़, रामकरण डूडी, ओमवीर ज्याणी, एनएसयूआई के राजेश मंडा, हरि गोदरा, गोविंद सारस्वत, सुरेंद्र स्वामी, महेंद्र राजपूत, रामचंद्र, भगवानाराम, सोहन लूखा, राकेश सेरडिया, राकेश सिहाग सहित युवाओं ने भाग लिया।