नए साल SBI एटीएम कार्ड हो रहे है बंद जाने पूरी खबर





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 दिसम्बर 2019। अगर आपका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में अकाउंट है तो यह खबर आपके लिए ही है। कही ऐसा न हो कि नए साल 2020 के पहले दिन आप एटीएम बूथ पर पहुंचे और आपके हाथ में एक भी पैसा न आए। आपके पास केवल 31 दिसंबर तक का मौका है, नहीं तो आपका एटीएम-डेबिट कार्ड (ATM or debit Card) कार्ड बेकार हो जाएगा। एसबीआई ने कुछ दिन पहले ही ट्वीट कर कहा था कि ग्राहक अपने पुराने मैग्नेटिक एटीएम-डेबिट कार्ड को बदलवा लें। ग्राहकों को यह काम 31 दिसंबर 2019 तक करना है क्योंकि वह नए साल से अपने पुराने एटीएम-डेबिट कार्ड से पैसे नहीं निकाल पाएंगे। यानी आपके पास करीब 15 दिन का समय नया एटीएम-डेबिट कार्ड अप्लाई करने के लिए बचा है।

दरअसल SBI ने ट्वीट करके कहा है कि जिन ग्राहकों के पास पुराने मैग्नेटिक कार्ड हैं, उसे तुरंत बदलवाना होगा। इसकी जगह ग्राहकों को EVM चिप वाला डेबिट कार्ड लेना होगा। इसकी अंतिम डेट 31 दिसंबर 2019 है।