







श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 जनवरी 2025। नेशनल हाइवे पर गांव जोधासर के निकट एक कार आगे चल रहें ट्रेक्टर को पीछे से टकरा गई। दुर्घटना में ट्रेक्टर सवार भैरूसिंह निवासी जोधासर व कार सवार राजगढ़ निवासी सुमेर सिंह चोटिल हो गए है। कार चालक सोमवीर को भी हल्की चोटें आई व एक अन्य सवार अंकित पूनिया सुरक्षित है। यूथ कांग्रेस के गोल्डन तंवर ने बताया कि नेशनल हाइवे की टोल एंबुलेंस ने मौके पर पहुंच कर दोनों चोटिलों को उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से मेडिकल स्टाफ द्वारा दोनों का ईलाज किया जा रहा है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मौके पर मौजूद युवाओं ने घायलों को उपजिला अस्पताल में पहुंचाया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दोनों चोटिलों व एक मामूली चोटिल का मेडिकल स्टाफ ने किया ईलाज।