शहीद की स्मृति में हुए अनेक आयोजन, पढें पूरी खबर, देखें सभी फोटो।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 जनवरी 2025। शुक्रवार को क्षेत्र का गौरव शहीद राकेश चोटिया के सातवें शहादत दिवस पर अनेक आयोजन हुए। शहीद के पैतृक गांव धीरदेसर चोटियान में शहीद स्मारक पर सैंकड़ो स्कूली छात्र छात्राओं ने शहीद राकेश चोटिया अमर रहें के नारे लगाए। शहीद के पिता भैराराम चोटिया व सरपंच रामचंद्र चोटिया ने ध्वजारोहण किया। सरपंच ने शहीद का माल्यार्पण कर पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए युवा बच्चों को देशसेवा के लिए तत्पर रहने की प्रेरणा दी। स्कूली बच्चों ने देश भक्ति गीतों पर प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन श्यामसुदंर आर्य ने किया। स्कूल के प्रधानाचार्य शिवनाथ सिंह ने शहीद को राष्ट्र की धरोहर बताते हुए प्रतिवर्ष उनका स्मरण कर उनकी कीर्ति से प्रेरणा लेने की बात कही। प्रभुराम चोटिया, मेघराज, बजरंगलाल, तिलोकचंद, मोहनलाल, शेराराम, डालाराम शर्मा, सरदाराराम, हीराराम, सांवरमल, शेरसिंह, दुलाराम सहित अनेक मौजिज ग्रामीणों ने शहीद को पुष्पाजंलि अर्पित की। शहीद परिवार ने सभी स्कूली छात्र छात्राओं को फलों का वितरण किया। सेवाधाम में भी परिवार ने शहीद की स्मृति में सेवा भाग दिया। क्षेत्र के गांव टेऊ में राबाउमावि में वार्षिकोत्सव के दौरान शहीद को याद कर उपसरपंच लालूराम सारण, प्रधानाचार्य पवन कुमार मोदी, मोहनदास स्वामी, दिनेश कुमार, सुखराम सारण, दीनदयाल प्रजापत, शेखर रेगर सहित ग्रामीणों व सैंकड़ो विद्यार्थियों ने शहीद को पुष्पाजंलि अर्पित की। गांव बिग्गाबास रामसरा में शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी राउमावि में शहीद राकेश चोटिया को याद कर शहीद अमर रहें के नारे लगाए। गांव इंदपालसर हीरावतान में शहीद राकेश चोटिया के सातवें शहादत दिवस पर उन्हें याद करते हुए पुष्पाजंलि अर्पित की और भारत माता के जयकारे लगाए गए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शहीद के गांव में उनकी शहादत को नमन कर सैंकड़ो विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने अर्पित की पुष्पाजंलि।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बिग्गाबास रामसरा में राजकीय विद्यालय में शहीद को दी श्रद्धाजंलि।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव इंदपालसर हीरावतान के एक विद्यालय में आयोजित हुई श्रद्धाजंलि सभा, किया शहीद को याद।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। टेऊ में आयोजित वार्षिकोत्सव में शहीद को याद किया, अतिथियों ने अर्पित की श्रद्धाजंलि।