15 लाख रूपए आश्रित के परिवार को मिलेंगे, सुबह होगा नानूराम का अंतिम संस्कार।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 जनवरी 2025। गुरूवार को करंट की चपेट में आने से गांव बिग्गा के 40 वर्षीय नानूराम मेघवाल के आश्रितों को मुआवजे सहित अनेक मांगो को लेकर दूसरे दौर की वार्ता में प्रशासन व धरनार्थियों के बीच सहमति बन गई है। बिजली विभाग द्वारा मृतक के आश्रितों को 5 लाख तथा ठेकेदार द्वारा 2.51 लाख रूपए सहित कुल 7.51 लाख रूपए विभाग की ओर से देने की बात पर सहमति बन गई है। इसके अतिरिक्त 2.50 लाख रूपए उच्चाधिकारियों द्वारा मिलकर सहायता स्वरूप दिए जाने, आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रूपए दिलवाने की कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं सातलेरा जीएसएस पर एक स्थाई कार्मिक की नियुक्ति की मंजूरी भी दी गई है। उपखंड अधिकारी उमा मित्तल की अध्यक्षता में उनके कार्यालय आयोजित वार्ता में धरनार्थियों की ओर से मृतक के भाई पन्नालाल, पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया, कांग्रेस के केशराराम गोदारा, हरीराम बाना, जसवीर सारण सरपंच बिग्गा, हेतराम जाखड़, डॉ विवेक माचरा, सुनील मेघवाल सरपंच टेऊ,राजेन्द्र मेघवाल, चम्पालाल रैगर, रमेश जाखड़, बीरबल पूनिया मौजूद रहें। वहीं प्रशासन की ओर से उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल, तहसीलदार कुलदीप मीणा, थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी सहित गिरदावर शंकर जाखड़, बिजली विभाग के अधिकारी विष्णु मैथी व जेईएन मौजूद रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपखंड अधिकारी के कार्यालय में आयोजित बैठक में बनी सहमति।