धर्मस्थल 30 जून तक बंद, मॉल, होटल, रेस्टोरेंट सशर्त खुलेंगे। सरकार ने जारी किए निर्देश।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 5 जून 2020। राज्य में सभी धर्मस्थल अभी 30 जून तक बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री का धर्मगुरुओं से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए संवाद किया और प्रदेश में 30 जून तक धार्मिक स्थल बंद रखने पर सहमति बन गयी है। लेकिन साथ ही चर्चा में आए सुझावों के आधार पर उन्होंने धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने का निर्णय भी लिया गया है। वहीं सरकार ने रेस्टोरेंट्स एवं क्लब, शॉपिंग मॉल्स को सशर्त खोलने की अनुमति दे दी है। 8 जून से प्रारंभ करने के आदेश देते हुए सरकार ने जारी गाइड लाइन में कोविड-19 के लिए मानक प्रक्रिया की पूर्ण पालना करनी होगी।
सरकार ने प्रदेश में होटल और मॉल्स खोलने की सशर्त मंजूरी देते हुए 8 जून से होटल, मॉल्स, रेस्टोरेंट, क्लब खोलने की मंजूरी, गृह विभाग ने जारी किए संशोधित आदेश, सोशल डिस्टेंसिंग और हैल्थ प्रोटोकॉल का करना जरूरी होगा। सरकार ने रेस्टोरेंट में दो टेबल के मध्य कम से कम 6 फीट की दूरी रखनी होगी। फास्ट फूड इकाइयां जहां स्टेंडिंग टेबल है वहां टेबलों के मध्य कम से कम 8 फीट की दूरी रखनी होगी। और एक टेबल पर 2 अधिक व्यक्ति नहीं हो इसका भी ध्यान रखना होगा। शॉपिंग माल्स के खुलने में भी जारी मानक प्रक्रिया की पूर्ण पालना करनी होगी।