श्रीडूंगरगढ़ बाजार से दिनदहाड़े मोटरसाइकिल ले उड़ा चोर, देखें चोर के फ़ोटो और पहचाने।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जुलाई 2021। श्रीडूंगरगढ़ में दिनदहाड़े बाजार से एक मोटरसाइकिल चोर मोटरसाइकिल ले उड़ा। मोटरसाइकिल मालिक हनुमानाराम निवासी बिग्गा ने बताया कि वह सोमवार दोपहर किसी कार्य से श्रीडूंगरगढ़ बाजार आया व एक कम्प्यूटर की दुकान में गया। दुकान के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को करीब दो बजे अज्ञात चोर ले गया। हनुमानाराम ने थानाधिकारी को मुकदमा दर्ज करने व बाइक चोर को पकड़ने की अर्जी दी है। पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी कैमरों को तलाशा व कार्रवाई की जा रही है। हनुमानाराम ने बाइक के नम्बर आरजे 07 एसवाई 7464 बताए व चोर की पहचान करने का आह्वान भी सभी नागरिकों से किया है।

1- श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दुकान के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल की ओर आता चोर।
2- श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मोटरसाइकिल पर बैठा आरोपी।
3- श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मोटरसाइकिल को स्टार्ट करने के प्रयास करता चोर।
4- श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हड़बड़ाहट में सामने आ रहें नागरिक के पास से मोटरसाइकिल लेकर भागा।