श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जुलाई 2021। कोरोना का टीका आज क्षेत्र में सीएचसी श्रीडूंगरगढ़ व यूपीएचसी श्रीडूंगरगढ़ में ही लगेगा। आज दोनों स्थानों पर कोविशिल्ड के पहले व दूसरे डोज के मात्र 200 टीके लगेंगे जिनमें पहले टीके के 85 तथा दूसरे टीके के 115 डोज लगेंगे। बता देवें आज टीके केवल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से ही लगेंगे।। बता देवें स्लॉट खुलने का समय निर्धारित नहीं होने व खुलने के बाद भी पंजीकरण नहीं होने की शिकायतें भी नागरिक कर रहें है। सोमवार को भी अस्पताल पहुंचे नागरिकों ने ऑनलाइन पंजीकरण नहीं होने पर ऑन स्पॉट पंजीकरण कर टीका लगाने की मांग की परन्तु कर्मचारियों ने नियमानुसार टीके लगाए जाने की बात कही। कई युवाओं ने विरोध जताते हुए सेकंड डोज के लिए तय समय से देरी होने पर भी टीका नहीं लगवा पाने की बात कही। युवाओं ने विभाग से स्प्ष्ट टीकाकरण व्यवस्था करने की मांग की।


