श्रीडूंगरगढ़ में सिलावट समाज के युवाओं ने पौधे लगा कर संरक्षण का जिम्मा लिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 जुलाई 2021। क्षेत्र में युवाओं द्वारा सार्वजनिक स्थानों को हरा भरा करने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है। युवा न केवल पौधोरोपण कर रहें है बल्कि अपने गांवों में हरियाली का प्रण लेकर उनके पालन पोषण तक की जिम्मेदारी निभा रहें है। कस्बे में सिलावट समाज के नौजवानों ने 21 जुलाई 2021 को ईद-उल-अजहा के उपलक्ष्य में ईद के पहले दिन आज युवाओं ने श्रमदान करते हुए कब्रिस्तान की साफ सफाई की व पौधारोपण किया। इन युवाओं ने पौधो के संरक्षण का जिम्मा भी लिया व रोजाना पानी देने के लिए बारी बारी से नामों का निर्धारण भी किया। इस दौरान युवा आबू साहिल, जाकिर, आबिद, समीर, मुमताज, अफरीद, साजिद, इरफान, सलीम, फैजान सहित अनेक युवा उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवाओं की टोली ने पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी भी ली।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सिलावट समाज के युवाओं ने कब्रिस्तान की साफ सफाई कर पौधारोपण किया।