श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 अगस्त 2023। रविवार सुबह सुबह जयपुर से बुरी खबर सामने आ रही है। क्षेत्र के दिग्गज किसान नेता और राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री रामेश्वर लाल डूडी की रविवार सुबह तबियत बिगड़ गई और उन्हें जयपुर के मंगलम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि डूडी को ब्रेन हेमरेज हुआ और सीएम अशोक गहलोत भी हॉस्पिटल पहुंच गए है। हालांकि अब तबियत में सुधार की सूचना भी आ रही है। बीकानेर से कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिशनाराम सिहाग, श्रीडूंगरगढ़ से कांग्रेस नेता हरिराम बाना, कांग्रेस नेता मूलाराम भादू अपने स्थानीय कार्यक्रम स्थगित कर जयपुर के लिए रवाना हो चुके हैं।
क्षेत्र में प्रार्थनाओं का दौर शुरू, सम्मेलन स्थगित।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य हरिराम बाना की अगुवाई में चल रहे हर घर राहत अभियान के तहत रविवार को विधानसभा क्षेत्र के गांव उत्तमामदेसर में हर घर राहत सम्मेलन होना आयोजित होना था। लेकिन डूडी की तबियत बिगड़ने की सूचना के बाद यह स्थगित कर दिया गया है। वहीं डूडी के समर्थकों द्वारा उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थनाओं का दौर शुरू कर दिया गया है। यूथ कांग्रेस द्वारा सामूहिक महा मृत्युजंय पाठ किया जा रहा है।