बिजली बिल भरने के लिए उधार लिए रुपए, ढाणी में लगी आग से सामान सहित हुए स्वाहा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 फरवरी 2023। बिजली बिल भरने के लिए एक लाख रूपए उधार लेकर ढाणी में रखे और सामान सहित रूपए स्वाहा आग की भेंट चढ़ गए। ये दुःखद घटना क्षेत्र के गांव बिग्गा की रोही में हुई है। किसान सुरेश पुत्र ओमप्रकाश मेघवाल के खेत में रात करीब 9 बजे ट्यूबवैल से सिचांई हो रही थी। उसी समय स्टार्टर से हुए शार्ट सर्किट से झोपड़े ने आग पकड़ ली। सुरेश ने बताया की उसके पिता व दो छोटे भानजे ढाणी में थे। झोंपड़े में सो रहें बच्चे व ओमप्रकाश बाहर आए और कुछ समझ पाते उससे पहले आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। भर्राए गले से सुरेश कुमार ने बताया कि रविवार को ही किसी से एक लाख रूपए बिल भरवाने के लिए उधार लेकर ढाणी में रखे थे जो आग में स्वाहा हो गए है। विभाग से सप्लाई बंद करवाई तथा पास ही खेत से पानी लेकर आग बुझाने का प्रयास किया तब तक ढाणी स्वाहा हो गई। ढाणी में सभी घरेलू सामान, टीवी, पंखा, पलंग, कपड़े, बर्तन सभी कुछ जलकर राख हो गए है। सरपंच जसवीर सारण ने बताया कि किसान को बिजली उपकरण के कारण भारी नुकसान हुआ है जिसके लिए प्रशासन से मदद दिलवाने के पूरे प्रयास किए जाएंगे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। किसान ने थाने में भी की शिकायत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। घरेलू सामान के साथ जली नगदी।