


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 फरवरी 2023। भुआ व बहन का रास्ता रोक कर चार जनों ने उनसे गाली गलौच करते हुए मारपीट की और बीच बचाव करने पर भाई से भी मारपीट करते हुए 20 हजार रूपए भी छीन लिए। हैड कांस्टेबल महेश कुमार ने बताया कि गांव देराजसर निवासी 28 वर्षीय मदनलाल पुत्र गिरधारीलाल जाट ने सेरूणा थाना में मामला दर्ज करवाते हुए इसी गांव के कालूराम पुत्र नानूराम लूहार, रामेश्वरदास पुत्र गिरधारीलाल स्वामी, राकेश पुत्र गिरधारी स्वामी, श्यामसुदंर पुत्र भगवानदास स्वामी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पार्थी ने पुलिस को बताया कि वह अपने पिता व भुआ तथा भुआ की लड़की शनिवार सुबह साढे दस बजे देराजसर की रोही के रास्ते आ रहे थे। आरोपियों ने आडे फिर कर रास्ता रोक लिया व मारपीट करते हुए मेरी जेब से 20 हजार रूपए छीन लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल महेश कुमार को सौंप दी है।