श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 फरवरी 2020। शनिवार रात को सर्द हवाओं में जब सब लोग घरों में दुबके थे तब गांव आडसर से मोमासर जाने वाली सम्पर्क सड़क पर आल्टो कार और पिकअप में आमने सामने हुई भिड़ंत में एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। इसी हादसे में एक अन्य युवक गम्भीर रूप से घायल है। पुलिस थाने के एएसआई भंवरलाल ने बताया कि गांव बिरमसर निवासी 28-30 वर्षीय युवक बाबूलाल जाट अपनी अल्टो कार से मोमासर जा रहे था, साथ मे मोमासर निवासी समसुदीन भी था। गांव आडसर से मोमासर की ओर जाने पर मोमासर से करीब 2 किलोमीटर पहले सामने से आ रही एक बिना नम्बरो की पिकअप गाड़ी ने उनकी गाड़ी को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों जने कार में फंस गए। मौके पर पहुंचे पूर्व सरपंच जेठाराम भाम्भू की अगुवाई में ग्रामीणों ने बडी मुश्किल से दोनो जनों को कार से निकाला। दुर्घटना में बिरमसर निवासी बाबूलाल जाट की मौके पर ही मृत्यु हो गयी और मोमासर निवासी शमशुद्दीन को मोमासर चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों ने निजी वाहन से उसे बेकानेर पीबीएम पहुंचाया। इस सम्बंध में मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो वाहनों को सड़क से हटवा कर यातायात को सुचारू करवाया।