May 8, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 अप्रैल 2024। मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ अंचल में देर रात तेज आंधी के बाद बरसात हुई। आसमान में बिजलियां चमकने लगी और तेज गड़गड़ाहट के साथ बरसात शुरू हुई। कृषि मंडी में खुले में रखी अनाज की बोरियां भीग गयी। वहीं तेज हवाओं में कहीं कहीं पेड़ों की डालियां भी टूट कर गिर पड़ी। बरसात के बाद तापमान में गिरावट हुई व गर्मी से लोगों को राहत मिली है। वहीं बता देवें शनिवार को भी बीकानेर व चुरू सहित प्रदेश के अनेक हिस्सो में तेज हवा के साथ मामूली बरसात की संभावना विभाग द्वारा जताई गई है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। देर रात आई बरसात में कृषि मंडी में भीग गई अनाज की बोरियां।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। घुमचक्कर पर तेज बरसात में कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित हुआ।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिजली चमकने के साथ आई हल्की बरसात।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिजली की रोशनी से मध्य रात्री को हुई तेज रोशनी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मुख्य रास्ते पर तेज हवाओं से डाली टूट कर गिर गई। (फोटो सौजन्य-मुकेश सोनी)
error: Content is protected !!