भाजपा का बढ़ रहा है कुनबा, शामिल हुए बड़ी संख्या में नेता और सर्मथक, साथ देने का किया संकल्प।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 नवम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ में भाजपा का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है एवं गत चुनावों में साथ नहीं दिखने वाले पार्टी कार्यकर्ता, सर्मथक अब उत्साह के साथ पार्टी कार्यालय पहुंच कर पार्टी जवाईन कर रहे है एवं भाजपा जिदांबाद के नारे लगाते नजर आ रहे है। शनिवार को दिन में जहां पहले 18 गांवों से जोगी समाज के विभिन्न लोगों ने, उसके बाद देर शाम नायक समाज के लोगों ने और रात को वार्ड 28 में भाजपा के पूर्व नेताओं ने पार्टी को पुरजोर सर्मथन देने का एलान किया। आप भी पढ़ें खबर विस्तार से-

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भाजपा प्रत्याशी ने भाजपा में शामिल होने वाले नेता व कार्यकर्ताओं का किया स्वागत, जताया आभार।

पूर्व सरपंच भादू ने की भाजपा ज्वाईन, जम कर लगे जयकारे, देखें फोटो।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 नवम्बर 2023। ग्राम पंचायत शेरूणा के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि किशनाराम भादू एवं गत पंचायत समिति चुनावों में निर्दलीय प्रत्याशी रहे भागीरथ भादू सोमवार को भाजपा पार्टी कार्यालय पहुंच एवं बड़ी संख्या सर्मथकों के साथ भाजपा कार्यालय पहुंचें एवं भाजपा प्रत्याशी को जिताने का आह्वान किया। इस मौके पर प्रत्याशी ताराचंद सारस्वत ने भादू का स्वागत किया एवं शेरूणा गांव में पार्टी को मजबूत होने की बात कही। भादू के साथ आए शेरूणा के ग्रामीणों एवं उनके सर्मथकों का भी स्वागत पार्टी का दुपट्टा पहना कर किया गया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पार्टी कार्यालय पहुंच कर कर रहे है ज्वाईन, बढ़ रहा है पार्टी का कारंवा।

बाना भी पहुंचें पार्टी कार्यालय, दिया सर्मथन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बाना के किसान नेता फरसाराम बाना भी अपने परिवार एवं सर्मथकों के साथ भाजपा कार्यालय पहुंचें एवं पार्टी को ज्वाईन करते हुए प्रत्याशी को सर्मथन दिया। इस मौके पर बाना ने भाजपा प्रत्याशी ताराचंद सारस्वत को जिताने का आह्वान किया एवं गांव बाना से अधिकाधिक मत दिलवाने की बात कही। सारस्वत ने बाना का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। फरसाराम बाना ने किया भाजपा का सर्मथन।

18 गांवों से पहुंचे जोगी परिवारों के मुखिया
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भाजपा के चुनाव कार्यालय में शनिवार को क्षेत्र के 18 गांवों से कालबेलिया, जोगी परिवारों के मुखिया पहुंचे एवं अपना सर्मथन देते हुए भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने का संकल्प लिया। गांव जैसलसर से महावीर नाथ जोगी, रिछपाल नाथ जोगी, गांव बिग्गा से जैसनाथ, रमेशनाथ, गांव जोधासर से लूमनाथ, हड़मान नाथ, गांव माणकरासर से सुल्ताननाथ, आदूनाथ, बींझासर से अणदनाथ, धन्नानाथ, दुसारणा से प्रेमनाथ, प्रकाश नाथ, दुलचासर से धर्मनाथ, आदूनाथ, कितासर से बरजंगनाथ, ओमनाथ, गुंसाईसर बड़ा से महावीरनाथ, बेगनाथ, धीरदेसर से माणकनाथ, एसपीनाथ, रामसरा से ख्यालीनाथ, बनवारीनाथ, गोपालसर से भगवाननाथ, खेमनाथ आदि भाजपा कार्यालय पहुंचें। सभी का स्वागत पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी का दुपट्टा पहना कर किया। इस मौके पर सभी ने पार्टी प्रत्याशी को अपना सर्मथन देते हुए भाजपा विजयी बनाने का आह्वान किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भाजपा कार्यालय पहुंचें कालबेलिया, नाथ समाज के लोग, दिया अपना सर्मथन।

नायक समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने समर्थकों के साथ जॉइन की भाजपा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूर्व मंत्री दुलाराम नायक की पौत्री एवं नायक समाज की राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा ममता नायक ने शनिवार को अपने सर्मथकों व समाज के लोगों के साथ जुलूस के रूप में भाजपा कार्यालय पहुंची। ममता ने भाजपा को सर्मथन देने की बात कहते हुए आगामी चुनावों में भाजपा को विजयी बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर ममता नायक ने नायक समाज की समस्याओं के बारे में बताया एवं समाज के लोगों से जागरूक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग समाज को शिक्षित एवं आगे बढ़ाने के लिए करने का आह्वान किया। इस मौके पर पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने सभी का स्वागत किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूर्व मंत्री की पौत्री ममता नायक पहुंची जुलूस के साथ भाजपा कार्यालय।

गुरू, माली, कलानी की हुई घर वापसी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गत चुनावों में भाजपा के बागी किशनाराम नाई के साथ दिखने वाले आडसर बास वार्ड 28 के भाजपा नेता सांवरमल प्रजापत गुरू, पूर्व पार्षद मोतीलाल माली, गत पालिका चुनावों में निर्दलीय प्रत्याशी रहें नारायण कलानी सहित शनिवार रात को पार्टी में वापसी हुई। वार्ड 28 में हुई पार्टी की जनसभा में दोनो ने भाजपा प्रत्याशी ताराचंद सारस्वत का माल्यापर्ण कर पार्टी को विजयी बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर सभी का पार्टी दुपट्टा पहना कर अभिनंदन किया गया।

सोमवार को गांव शेरूणा से आए नेताओं एवं सर्मथकों के भाजपा ज्वाईन करने का वीडियो प्रसारण भी श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के फेसबुक पेज पर किया गया। आप भी नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर वीडियो देख सकते है। https://fb.watch/oqNQ6rd45j/