अर्जुनराम मेघवाल श्रीडूंगरगढ पहुँचे, रोड शो प्रारम्भ

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। 30 अप्रैल,2019। जगह जगह हो रहा है स्वागत। कार्यकर्ता पूरे जोश में नजर आ रहे है। शहर के मुख्य मार्गों से पैदल मतदान की अपील करते मेघवाल कार्यकर्ताओं से घिरे है। हरि बाहेती, रामेश्वर पारीक, रामगोपाल सुथार, शिव स्वामी, विनोद गिरी गुँसाई सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने लिया है भाग।