श्रीडूंगरगढ टाइम्स 20 दिसम्बर 20198। कस्बे में ट्रोमा सेंटर के लिए जनजागरण करने आज बीकानेर से बाइक रैली आई है। ट्रोमा सेंटर की मांग क्षेत्र में लगातार युवा नेताओं व साधारण ग्रामीणों तक ने बार बार उठाई है और आज बीकानेर से सड़क सुरक्षा व जागरूकता रैली श्रीडूंगरगढ में ट्रोमा सेंटर के लिए जागरूकता लाने पहुंची है। राईजिंग वर्ल्ड वेलफेयर सोसायटी बीकानेर व श्री विश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स के संयुक्त तत्वाधान में बीकानेर से बाइक रैली कस्बे में घूमचक्कर श्रीविश्वकर्मा मंदिर के पास पहुंची है। रैली का स्वागत लॉयन्स क्लब ग्रेटर व आपणो गाँव सेवा समिति ने किया। रैली में प्रमुख पीबीएम समन्व्यक मेवासिंह ने बताया कि रैली का मुख्य उद्देश्य श्रीडूंगरगढ में ट्रोमा सेंटर स्थापना, व नेशनल हाइवे को फोर लाईन बनाने की अपील के लिए हुआ है। कस्बे में ट्रोमा सेंटर के लिए जागरूकता लायी जा सके, और सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन जनता समझें। यहाँ सभी राजनीतिक दल व नागरिक एकजुट होकर मानव जीवन बचाने के इस प्रयास में अपनी आवाज उठा सके। कार्यक्रम में सीआई सत्यनारायण गोदारा ने भी कस्बेवासीयों से सड़क नियमों का पालन करने व वाहनों की गति को नियन्त्रण में रखने की बात कही। भोमराज सुथार ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में भाजपा नेता ताराचंद सारस्वत, रामगोपाल सुथार, रामेश्वर पारिक ताराचंद सारस्वत सहित लॉयन्स क्लब के डालनाथ सिद्ध, महावीर माली, सत्यनारायण स्वामी, महेश राजोतिया, विमल भाटी, पवन सुथार उपस्थित रहे। आपणो गाँव सेवा समिति के मदन सोनी, राजू सुथार आदि कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।


