श्रीडूंगरगढ टाइम्स 23 नवबंर 2019। देराजसर में मामराज पुत्र रामेश्वरलाल ब्राह्मण के घर में घुस कर जानलेवा हमला करने के मामले में सारस्वत क्मयुनिटी लीग ने बीकानेर एसपी से निष्पक्ष जांच की मांग की है। लीग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्पत सारस्वत ने एसपी प्रदीप मोहन शर्मा सहित गृहमंत्री भारत सरकार, गृहमंत्री राज्य सरकार, डीजीपी राजस्थान को ज्ञापन भेजकर न्याय की मांग की है। ज्ञात रहे कि गत 19 नवंबर को सेरूणा थाने में मामराज ने मुकदमा दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि पुर्णाराम पुत्र लिछमणराम जाट व राजूराम पुत्र मोहनराम जाट ने 17 नवंबर को रात्रि 10.30 बजे घर में घुसकर मारपीट की। जिससे सिर में गंभीर चोटें आई जिससे वह बेहोश हो गया। मामराज का ईलाज पीबीएम अस्पताल बीकानेर में चल रहा है। मामराज ने बताया कि आरोपी उसे लगातार धमकी दे रहा है। समाज के लोगों ने कहा कि पुलिस प्रशासन मामराज की सुरक्षा को सुनिश्चित करें।