चुरू, सरदारशहर के बाद अब लगा बीकानेर में कर्फ्यु।





श्रीडूंगरगढ टाइम्स 3 अप्रैल 2020। बीकानेर संभाग में चुरू व सरदारशहर के बाद अब बीकानेर में दो पॉजीटिव आने से चिकित्सा विभाग सहित जिला प्रशासन में हड़कंप सा मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर ने कर्फ्यु के आदेश दे दिए है। बीकानेर में कोरोना की दस्तक के साथ ही जिला प्रशासन व पुलिस विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। जिसके चलते शहर में दो जगहों पर कर्फ्यु लगाया गया है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर व कोतवाली थाना क्षेत्र के फड़बाजार व रानीसर  बास इलाके में लोगों के आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई है। जिसको लेकर जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने आदेश जारी कर दिए है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह कोरोना के संदिग्धों की रिपोर्ट में दो जने पोटिजिव पाए  जाने के बाद यह हालात पैदा हो गये है। बताया जा रहा है कि त्रिपुरा से आएं ये दोनों पोजिटिव जमात से लौटे और तीन मस्जिदों में रह चुके है।