श्रीडूंगरगढ टाइम्स 3 अप्रैल 2020। आखिर बीकानेर जिले में कोरोना ने प्रवेश पा ही लिया। गुरूवार से ही रिपोर्ट के इंतजार में चिकित्सा विभाग की नींद उड़ी हुई थी। शुक्रवार सुबह इस बुरी खबर के साथ हुई और 61 में से दो सैम्पल पॉजीटिव आए है। कोरोना संक्रमण को लेकर बीकानेर अभी तक सैफ जोन माना जा रहा था। इस खबर का देर रात तक बेसब्री से इंतजार से कर जिलेवासियों को राहत उम्मीद थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बुधवार को गए 61 सैम्पल की रिपोर्ट गुरूवार को आनी थी। जबकि इनकी रिपोर्ट शुक्रवार अलसुबह आई। इनमें से दो रोगी पोजिटिव पाएं गये। चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने बताया कि त्रिपुरा से आएं दो जनों के है। इनमें से एक की उम्र 29 साल की है और एक की 38 साल है।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]