7 से 11 बिजली बंद





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 जून, 2019। कस्बे में सुबह 7 से 11 बिजली कटौती आगामी 10 दिनों तक चलेगी। आज सुबह 7 बजे से 11 बजे तक बाजार, आडसर बास, बिग्गा बास में कटौती रहेगी व कालू बास व मोमासर बास में कटौती से राहत रहेगी। नए जीएसएस पर काम चलने के कारण आज गर्मी में कटौती से सामना कस्बेनिवासियों को करना होगा।