श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 जून 2019। कस्बे की निवासी एक विवाहिता के साथ बलात्कार के बाद उसके अश्लील फोटो एवं विडियो सोशल मिडिया पर वायरल करने के मामले में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने तीन सहयोगी आरोपियों को गिरफ्तार कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। सीओ प्रवीण सुंडा ने बताया कि कस्बे के बिग्गाबास निवासी पीड़िता के भाई ने गत 1 जून को दो व्यक्तियों के खिलाफ उसकी बहिन को फोन पर अश्लील बातें कर परेशान करने, अश्लील फोटो एवं वीडियो एडिटिंग कर, वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांगनें एवं पैसे नहीं देने पर पीड़िता के रिश्तेदारों व सोशल मीडिया पर पीड़िता के एडिटिंग किए हुए अश्लील फोटो, वीडियो वायरल करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था। बाद में पीडिता ने न्यायालय में बयानों के दौरान उसके साथ बलात्कार करने का आरोप भी लगाया था। इस पर मामले में धारा 376 जोड़ दी गई एवं प्रकरण के अनुसंधान में ज्यादती में सहयोग करने एवं फोटो, वीडियो बनाने, वायरल करने के दोषी पाए गए झुंझुनू निवासी युनुस अली, मोहम्मद एजाज व इमरान खान को धारा 376बी के तहत गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया व वहां से एक दिन का पीसी रिमांड लिया गया है। ज्यादती करने वाला मुख्य आरोपी झुंझुनू निवासी शाहरूख अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दुर है एवं शाहरूख पूर्व में विदेश में काम कर चुका है व आरोपी के विदेश भागने की तैयारी भी है।
Leave a Reply