May 10, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 मार्च 2022। बहुप्रतीक्षित कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा की तारीखों का ऐलान हो गया है। कांस्टेबल लिखित भर्ती परीक्षा 13 से 16 मई तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा राजस्थान पुलिस के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी लिखित भर्ती परीक्षा है जिसमें करीब 18 लाख 15 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। मई के महीने में प्रदेश में एक और महा परीक्षा आयोजित होने वाली है। पुलिस मुख्यालय ने कॉन्स्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यह परीक्षा 13 से 16 मई तक प्रतिदिन दो पारियों में आयोजित की जाएगी। भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी काफी समय से परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे थे। यह लिखित भर्ती परीक्षा राजस्थान पुलिस के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा है जिसमे 18 लाख 15 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। बीते दिनों जिस तरह रीट समेत कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं में मिलीभगत और गड़बड़ियां सामने आई हैं ऐसे में पुलिस मुख्यालय के सामने इस भर्ती के सफल आयोजन की बड़ी चुनौती है।
परीक्षा को लेकर राजस्थान पुलिस की साख भी दांव पर रहेगी। कॉन्स्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा को लेकर राजस्थान पुलिस की साख भी दांव पर रहेगी क्योंकि अभी तक दूसरे विभागों की परीक्षाओं में गड़बड़ी रोकने की जिम्मेदारी निभा रही राजस्थान पुलिस के सामने इस बार खुद के महकमे की बड़ी परीक्षा के सफल आयोजन की चुनौती है। जानकारी के मुताबिक परीक्षा में गड़बड़ी रोकने की कमान पूरी तरह से एसओजी के हाथ में रहेगी। पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर खुद इस परीक्षा से जुड़ी तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। कांस्टेबल लिखित भर्ती परीक्षा कोरोना की तीसरी लहर के कारण भी लेट हुई है अगर कोरोना की तीसरी लहर नहीं आती तो मार्च के महीने में परीक्षा संभावित थी। परीक्षा की तारीखों के ऐलान के बाद अभ्यर्थियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।
कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा कुल 4588 पदों के लिए आयोजित की जा रही- यह कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा कुल 4588 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। जिसमें कॉन्स्टेबल, कांस्टेबल ड्राइवर, कॉन्स्टेबल बैंड और पुलिस दूरसंचार में कांस्टेबलों की भर्ती की जाएगी। भर्ती में अगर योग्यता की बात की जाए तो जिला पुलिस में कॉन्स्टेबल के लिए न्यूनतम योग्यता 12 वीं पास है। आरएसी और एमबीसी बटालियन कॉन्स्टेबल पद के लिए न्यूनतम योग्यता 10 वी पास रखी गयी है। पुलिस दूरसंचार के लिए फिजिक्स और मैथ के साथ साइंस में 12 वी पास होना जरूरी है। कॉन्स्टेबल ड्राइवर पद के लिए 1 वर्ष पूर्व का ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी है। कैंडिडेट्स का सलेक्शन रिटन एग्जाम, फिजिकल टेस्ट और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा
अब आपको बताते हैं किस जिले के लिए हैं कितने पद:-
1- जयपुर कमिश्नरेट- 818
2- जयपुर ग्रामीण- 71
3- करौली- 75
4- भीलवाड़ा- 184
5- राजसमंद- 125
6- चित्तौड़गढ़- 163
7- जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट- 349
8- जोधपुर ग्रामीण- 96
9- जैसलमेर- 86
10- जालौर- 113
11- कोटा शहर- 120
12- कोटा ग्रामीण- 53
13- बूंदी- 83
14- बारां- 103
15- झालावाड़- 96
16- बीकानेर- 153
17- GRP अजमेर- 30
18- जीआरपी जोधपुर 30

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!