May 10, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 मार्च 2022। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बुधवार शाम आए तेज अंधड़ व उसके पीछे आई बूंदाबांदी ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी है। आंधी में उड़ती धूल ने दुपहिया वाहन चालकों को खासा परेशान किया और तेज आंधी में वाहन चालकों को गाड़ियों की लाइट जलानी पड़ी। कस्बे में कच्चे झोंपड़ों पर रखें पतरे उड़ने की खबर भी आई। कहीं-कहीं खेतों में खड़ी चने की फसल पर आए फूलों के झड़ने तथा अगेती कटाई करके रखी गई सरसों के भीग जाने से आर्थिक नुकसान की आशंका कुछ किसानों ने जताई है। बुधवार शाम 5 बजे बाद क्षेत्र में मौसम बदला और कस्बे सहित ग्रामीण अंचलों में धूलभरी आंधियां चली। गांव रिड़ी, ऊपनी, मोमासर, आडसर, लोढेरा, बिग्गा, सातलेरा हल्की बरसात हुई। कई इलाकों में रात भर रुक-रुक कर बूंदाबांदी होती रही व तीन अंगुल तक बरसात हुई है। हालांकि अभी तक किसी नुकसान से कृषि विभाग व किसानों का इस बदले मौसम से किसी बड़े नुकसान से इनकार किया है। क्षेत्र में ठंडक बढ़ गयी है और आज सुबह अच्छी सर्दी ने क्षेत्र में डेरा डाला।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रात अंधड़ व बूंदाबांदी के बाद कई किसानों ने सुबह  खास नुकसान नहीं होने की बात कही।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्रामीण इलाकों में देर रात तक चमकी बिजलियां।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बुधवार शाम अचानक छाए बादल और आई तेज आंधी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!