श्रीडूंगरगढ टाइम्स 28 जुलाई 2020। क्षेत्र के सैंकड़ो विद्यार्थी बेसब्री से 10वीं के परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे है। और आज ये खास खबर सभी विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम की शुभकामनाओं के साथ राहत भरी है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम आज जारी किया जाएगा। मंगलवार को दोपहर 4 बजे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। यह जानकारी शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को अपने फेसबुक पेज के माध्यम से दी। विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम जानने के लिए जुड़े श्रीडूंगरगढ टाइम्स के साथ। सबसे पहले परिणाम लिेंक के साथ आपको सूचना उपलब्ध करवाई जाएगी।