शनिवार से रोडवेज बसें शुरू, एक बस में 30 सवारी ही बैठेगी, ऑनलाइन बुकिंग होगी।





श्रीडूंगरगढ टाइम्स 21 मई 2020। रोडवेज ने शनिवार से बसें 55 रूटों पर प्रारम्भ करने का निर्णय लिया है। राजस्थान रोडवेज के प्रबंध निदेशक व अध्यक्ष नवीन जैन ने आदेश जारी करते हुए कहा कि एक बस में 30 सवारी ही बैठ सकेगी। बसें सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगी। कोरोना संक्रमण के कारण ई-टिकटों को बनाने पर अधिक जोर दिया जा रहा है। आरएसआरटीसी रिजर्वेशन एप पर या ई-मित्र केन्द्रों के जरिए आगामी बुकिंग करवाई जा सकेगी। अगर यात्रा नहीं करने का निर्णय हो तो रोडवेज पूरा किराया रिफण्ड भी करेगी। सिंधी कैम्प बस स्टेण्ड का उपयोग केवल श्रमिक स्पेशल बसों के लिए ही किया जाएगा। देश भर में 200 ट्रेन चलने के साथ घरेलू उड़ाने भी प्रारम्भ हो रही है। हालांकि अभी स्वीकृत 55 रूटों में बीकानेर का रूट स्वीकृत नहीं हुआ है परन्तु आगामी दिनों में ये शुरू होने की पूरी उम्मीद है। राज्य हालात धीरे धीरे सामान्य स्थिति की ओर बढ़ेंगे व कोरोना के साथ जीवन भी पटरी पर आने लगेगा। सरकार ने कोरोना के साथ जीवन जीने के निर्देश पहले ही दे दिए है। सरकार ने एहतिहात के तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क अनिवार्यता लागू कर दी है।