श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 मई 2020। बीकानेर के नोखा से एक कोरोना पॉजिटव रिपोर्ट हुआ है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल.मीणा ने इसकी पुष्टि की है। नोखा कोरोना संक्रमण की दृष्टि से बिल्कुल नया क्षेत्र है।इससे पहले कोरोना का संक्रमण बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्र अक्कासर और नोखा दैया में देखने को मिला था।
नोखा के पंचारिया चौक में मुंबई से आये एक युवक की कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद नोखा उपखण्ड अधिकारी रमेश देव ने देर रात 1:48 बजे पंचारिया चौक, मरोठी चौक व बायाजी चौक क्षेत्र के 100 से 150 मीटर के एरिया में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है।
