


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 नवम्बर 2019। आज सुबह 8 वर्षीय बालक सुरेंद्र को तेज गति कार ने टक्कर मारी ओर ग्रामीणों के सामने बालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उसकी दादी ओर माँ के क्रंदन से ग्रामीणों के ह्रदय दहल उठे। पूरे गांव में नन्हे बालक को खोने की मायूसी छाई रही। गांव की महिलाएं परिजनों को सांत्वना बंधाती रही। आहत ग्रामीणों ने स्वयं ही सड़क पर आज ही बेरिकेट्स लगाने का जिम्मा ले लिया। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा की प्रेरणा से गांव की पंचमुखी सेवासमिति ने ये कार्य सम्पन किया। सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश नाई ने कहा कि बीकानेर दिल्ली हाइवे होने के कारण सड़क पर खतरा रहता ही है। सुरक्षा के लिए का हमें जागरूक होना होगा। सेवासमिति के लक्ष्मण दास स्वामी ने कहा कि गांव में दुबारा ऐसी घटना नहीं हो इस हेतु ये प्रयास समिति द्वारा किया जा रहा है। राजूराम ब्राह्मण, बाबूलाल नाई व समिति सदस्य बेरिकेट्स लाये। समिति सदस्यों ने हादसे वाले स्थान पर सड़क के दोनों ओर बेरिकेट्स लगा दिए।
