श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 नवम्बर 2019। आज सुबह सुबह पूरा शहर जब नींद से जाग रहा है तो कस्बेवासियों को एक सदमा सा लग रहा है। ज्ञानदीप पब्लिक एकेडमी के संचालक शिक्षाविद मदन पालीवाल नहीं रहे। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व उनके पुत्र के निधन के बाद से ही वह काफी सदमे में थे। रविवार रात को पुत्र शोक में संतप्त पालीवाल को बुखार व सरदर्द से पीड़ित होने पर बीकानेर ले जाया गया और आज सुबह उनके देहांत की खबर मिली। शव को श्रीडूंगरगढ़ लाया जा रहा है। परिवार सहित पूरे कस्बे में शोक की लहर छा गयी है। उनके पूर्व विद्यार्थियों को गहरा धक्का लगा है। विद्यर्थियों को इस पर भरोसा ही नही हो रहा और वे एक दूसरे को फोन कर जानकारी ले रहे है। कई सामाजिक संस्थाओं ने पालीवाल के निधन को कस्बे के लिए अपूरणीय क्षति बताया। उनके श्रद्धांजलि में कई निजी शिक्षण संस्थानों ने आज अवकाश रखा है।