बाबा का दरबार खोलने की मंजूरी 1 जुलाई से।

श्रीडूंगरगढ़ टाइमस 29 जून 2021। राज्य सरकार द्वारा अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने के साथ ही हाल ही में जारी की गई अनलॉक-3 गाइड लाइन में सभी धार्मिक स्थलों और मंदिरों को शाम 4 बजे तक खोलने के आदेश दिए गए हैं। वहीं पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े मंदिर बाबा रामदेव समाधि परिसर पर अब भी ताले लगे हैं। जिला कलेक्टर ने बाबा रामदेव की समाधि परिसर को 1 जुलाई से खोलने के निर्देश दिए हैं। 76 दिन बाद मंदिर में भक्त दर्शन कर सकेंगे। जिसके चलते सभी व्यापारियों की निगाह इन दिनों बाबा रामदेव की समाधि के खुलने पर टिकी हुई है। वहीं स्थानीय लोगों के साथ साथ व्यापारियों द्वारा भी इसकी तैयारियां पूर्ण कर ली है।