श्रीडूंगरगढ़ का चर्चित रास्ता विवाद, एएसआई रविंद्र ने चार युवकों को किया गिरफ्तार।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ थाने में गत दिनों धीरदेसर चोटियान के चर्चित रास्ता विवाद में दो पक्षों ने परस्पर मुकदमें दर्ज करवाए थे। इस प्रकरण में पर पूरे क्षेत्र की नजरें टिकी हुई है व प्रशासन द्वारा रास्ते की माप की जा रही है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि बाड़े में घुस कर गेट तोड़ने के दर्ज मामले में आज जांच अधिकारी एएसआई रविंद्र ने चार जनों को गिरफ्तार किया है। शिवरान ने बताया कि 23 वर्षीय हनुमानसिंह, 24 वर्षीय कन्हैयालाल, 26 वर्षीय कालूसिंह, 41 वर्षीय बिशनसिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा आरोपियों को आज ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।