किसानों की आय बढ़ाने के लिए जिलाकलेक्टर नमित मेहता ने कहा ये…. पढें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 जून 2021। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि विकास समिति की बैठक में जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि किसान अपनी आय बढ़ाने के लिए खेती के साथ फलदार पौधे लगाएं जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकें। उन्होंने कहा कि कृषि अधिकारी और कृषि वैज्ञानिक जिले में बागवानी के लिए किसानों को प्रेरित करें। कृषि विभाग जिले के उन्नत किसानों की सफलता प्रदर्शनी लगाकर अन्य किसानों को प्रेरित करें। उन्होंने उद्यान विभाग द्वारा नवीन बगीचा स्थापना के लिए किसानों के बीच प्रचार-प्रसार कर, ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र में फलदार बगीचों यथा अनार, बैर, किन्नू सहित बीकानरे जिले के लिए खारे पानी में लगने वाले खजूर फल वृक्ष के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने की बात कही। जिला कलक्टर ने बूंद-बूंद सिंचाई के तहत किसानों को ड्रिप संयत्र व मिनी स्पिंकलर लगाने के प्रेरित करने के निर्देश दिए और कहा कि इससे बागवानी फसलों में पानी की बचत होगी। सहायक निदेशक बागवानी जयदीप दोगने ने कहा कि जिले में नरमा कपास का क्षेत्र पिछले दो-तीन साल से बढ़ रहा है। इसलिए नरमा कपास की ड्रिप से सिंचाई हो तो जल की बचत होगी, उरर्वक भी घुलनशील अवस्था में ड्रिप के माध्यम से पौधों तक पहुंचेगी। इससे किसान की लागत कम होगी व उत्पादन भी बढ़ेगा। बैठक मे जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश, उपनिदेशक (कृषि विस्तार) डॉ. कैलाश चैधरी, सहायक निदेशक कृषि जयदीप दोगने, स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय के डॉ. एस.आर. यादव, भेड़ एवं ऊन विभाग के एच.के.नरूका, काजरी के एन.डी.यादव, डॉ.आर.के.धुडिया, नाबार्ड के डीडीएम रमेश ताम्बिया, अग्रणी बैंक प्रबंधक सुरेश कुमार शर्मा, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।