June 24, 2025
10-octttttttttt

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 मई 2024। क्षेत्र के गांव दुलचासर के 132 केवी विद्युत सब स्टेशन पर गुरूवार को रखरखाव का कार्य किया जाएगा। जिससे इससे जुड़े 9 गांवो में सुबह पांच घंटे बिजली बंद रहेगी। विभाग के जेईएन वसीम भियानी ने बताया कि दुलचासर 132 केवी जीएसएस पर मेंटेनेंस कार्य किए जाने के कारण गुरुवार को टेऊ, सूडसर, दुलचासर, गोपालसर, देराजसर, कोटासर, सेरूणा, नारसीसर, पूनरासर गांव की घरेलू एवं कृषि बिजली सप्लाई सुबह 5 बजे से 10 बजे तक बंद रहेगी। जागरूक पाठक इन गांवो के ग्रामीणों तक भी ये खबर जरूर पहुंचाए जिससे वे सभी कल बिजली कटौती से होने वाली परेशानी से बच सकें।