April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 मार्च 2023। लखासर गिरदावर हल्के को सूडसर उपतहसील में मिलाए जाने के विरोध के 55 दिनों के आंदोलन एवं अब पुन: श्रीडूंगरगढ़ में करने के निर्णय के बाद ग्रामीणों ने संघर्ष समिति के संघर्ष का आभार जताया। गांव लखासर में नेशनल हाईवे के किनारे जहां ग्रामीण 56 दिनों तक एकजुट होकर आंदेालनरत दिखे उसी स्थान पर रविवार को गुलाल उड़ाया गया एवं संघर्ष के साथियों का माल्यापर्ण कर आभार जताया गया। मौके पर मौजूद लखासर हल्के के गांव लखासर, बेनिसर, समंदसर, गजपुरा, माणकरासर के ग्रामीणों ने जम कर गुलाल उडाया एवं ढोल नगाड़ो पर नाचने के साथलड्डू बांटकर अपनी खुशियां जताई। संयुक्त संघर्ष समिति लखासर के मांगीलाल गोदारा ने बताया कि 56 दिनों के धरना प्रदर्शन में सभी दलों के नेताओं का सर्मथन मिला एवं प्रदर्शन, महापड़ाव, घेराव आदि लोकतांत्रिक तरीकों से सरकार तक बात पहुंचाई गई। रविवार की धन्यवाद सभा में क्षेत्र के इन गांवों के सरपंच, उपसरपंच, वार्ड पंचों सहित पूर्व भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़, हेमनाथ जाखड़, मोहन कुलडिया, पूर्व सरपंच पूरबाराम मेघवाल, पूर्व सरपंच पोमाराम नायक, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष उत्तमनाथ सिद्ध, महेंद्र सिंह राजपूत, लखासर जीएसएस अध्यक्ष महेन्द्र सिंह तंवर, धन्नेसिंह तंवर, नन्दू शर्मा, मोहननाथ, सज्जन सिंह उप सरपंच लखासर, रामेश्वर राजपुरोहित भोजास, मुलचन्द शर्मा, नानुराम खाती, डूंगरराम कुम्हार, श्रवण सोनी, कैलाश पूरी, शेरा राम आंवला, जैसराज शर्मा, कुनणाराम शर्मा, गौरीशंकर शर्मा, परता राम जाट, हरिराम खिलेरी, तोला राम ढोली, लिखू कुम्हार, रतनाराम नायक, लालु राम, गंगाईनाथ महाराज, मनोज शर्मा, बाहुदूर सिंह राजपूरा आदी ने एक दुसरे को बधाई दी एवं संघर्ष के लिए आभार जताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आंदोलन सफलता पर सभी सहयोगियों का आभार जताते डूंगर कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने मनाई खुशियां, बताई जनता की जीत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जम कर उड़ाई गुलाल, खिलाई मिठाई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्रामीणों ने मनाई खुशियां।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्रामीणों को अपने हकों के प्रति जागरूक व सचेत रहने की अपील करते भाजपा पूर्व देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!