April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 मार्च 2023। चुनावी साल में क्षेत्र सहित देश भर में अनेक राजनीतिक यात्राएं चल रही है लेकिन इन यात्राओं के दौर में कस्बे के सात उत्साही युवाओं ने ऐसी यात्रा पूरी की है जो अध्यात्मक और आत्मविश्वास से भरी हुई क्षेत्र की अनूठी धार्मिक यात्रा बनी है। इस यात्रा में कस्बे के सात युवाओं ने श्रीडूंगरगढ़ से पैदल जातरू के रूप में वैष्णोदेवी तक जाने का विचार किया और कदम कदम बढ़ाते हुए बिना थके, बिना रूके 24 दिन तक पदयात्रा करते हुए इसे पूर्ण किया है। कस्बे के गौरीशंकर बिहानी, पार्षद रामसिंह जागीरदार, लालचंद प्रजापत, नौंरगलाल प्रजापत, हुकमाराम सारण पैदल यात्री के रूप में एवं मुकेश प्रजापत, भंवरलाल पारीक सेवादार के रूप में इस यात्रा को पूर्ण कर श्रीडूंगरगढ़ लौटै तो दोस्ताना मित्र मंडली बिग्गाबास द्वारा उनका अभिनंदन किया गया। रामसिंह ने बताया कि यात्रा गत 24 फरवरी को सुबह 11 बजे शुरू की गई थी एवं 16 मार्च को शाम पांच बजे कटरा में माता के भवन पहुंच कर यात्रा को पूर्ण किया गया। यात्रा के दौरान 10 फीट ऊंची मुख्य ध्वजा गौरीशंकर बिहानी ने थामे रखी एवं प्रतिदिन आरती के बाद विश्राम किया गया। यात्रा में चार राज्यों को पार किया गया एवं सभी राज्यों में लोगों ने इतनी लंबी पदयात्रा की जानकारी मिलने पर अभिनंदन भी किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ से गए जातरूओं ने लिया माता के भवन का चित्र।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 780 किलोमीटर की पदयात्रा कर पहुंचें मां के दरबार में, लगाए जयकारे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। धोक लगाकर लौटने पर किया गया स्वागत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!