


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 फरवरी 2023। क्षेत्र के गांव पुदंलसर में ग्रामीण व किसान पिछले 1.5 माह से बिजली समस्याओं से खासे परेशान है। ग्रामीणों ने बताया कि दुसारणा लाईन के साथ पुदंलसर लाईन को जोड़ा हुआ है यह लंबी लाईन होने के कारण हर दिन बिना किसी पूर्व सूचना के बिजली कटौती की जा रही है। इसी प्रकार वोल्टेज में भारी उतार चढ़ाव भी आता रहता है व बिजली उपकरणों में खासा नुकसान हो रहा है। किसानों की फसलें भी जलने की कगार पर पहुंच गई है। इस संबध में ग्रामीणों ने पूर्व में कई जगहों पर गुहार लगाई लेकिन सुनवाई नहीं होने से परेशान होकर शुक्रवार को वे पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा के यहां अपनी अर्जी लगाई है। पुंदलसर के ग्रामीणों ने गोदारा को ज्ञापन देते हुए समस्त समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्काल प्रभाव से दुसारणा लाइन को पुंदलसर से हटा कर ऊपनी से जोड़ दिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में पुदंलसर के प्रभु सिंह, नरपत सिंह, मोहर सिंह, उदय सिंह, अमरसिंह, लोकेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि हिम्मताराम, उम्मेद सिंह, गज्जु सिंह, रामनिवास, किशनलाल, शिव सिंह, गुलनाथ सिद्ध, समुद्रसिंह, छैलू सिंह, श्रवण सिंह पुंदलसर, मूलसिंह, तोलू सिंह, देवाराम, पूर्ण सिंह, ओम सिंह, रणजीत सिंह, रामचंद्र सिंह आदि ग्रामीण व किसान शामिल रहे।
