May 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 सितबंर 2020। शहीद का पैतृक गांव बिग्गाबास रामसरा ही नहीं जैसलसर, जाखासर, आड़सर बास सहित अनेकों स्थान पर आज श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के पहले शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी की 18वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि दी गई व पूरा श्रीडूंगरगढ अंचल शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी अमर रहे के नारों से गूंज उठा। शहीद के पैतृक गांव बिग्गाबास रामसरा में शहीद पार्क में कैप्टन की समाधि स्थल पर आयोजित श्रद्धाजंलि सभा में पूरे क्षेत्र से नागरिक पहुंचे व पुष्पाजंलि अर्पित की। पूरी तहसील के युवा आते गए और शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी अमर रहें के नारे लगाए और रक्तदान कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी। पीबीएम की रक्त संग्रहण टीम ने रक्त संग्रहण किया व 101 युवओं ने रक्तदान किया। शिविर में 101 यूनिट रक्त संग्रहण पीबीएम की टीम ने किया। आस पास के गांवों से महिलाऐं भी बच्चों सहित शहीद स्मारक पहुंच की पुष्प चढा कर धोक लगा रही थी। युवतियां, युवक, बालक, महिलाओं ने बड़ी संख्या में शहीद को याद किया और अपनी भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। कुछ जागरूक लोग बच्चों को लेकर पहुंचे व बच्चों को शहीद के बारे में जानकारी देते हुए शहीद पार्क दिखाया व शहीद प्रतिमा के साथ वहां लगे टैंक को भी सैल्युट करवाया।
इन्होंने दी शहीद को श्रद्धाजंलि- शहीद के पिता कन्हैयालाल सिहाग सहित परिजनों ने, विधायक गिरधारीलाल महिया, श्यामसुदंर आर्य, कितासर सरंपच प्रतिनिधि भंवरलाल पूनियां, धीरदेसर चौटियान रामचंद्र चौटिया, बिग्गाबास रामसरा सरपंच लिक्ष्मणराम, यूथ कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना, सुजानगढ़ सुजलांचल संपादक किशोरदास स्वामी ने शहीद को पुष्पाजंलि अर्पित की।

कार्यकर्ता जिन्होंने सेवाएं दी- शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर, व श्रद्धाजंलि सभा में कार्यकर्ता रणवीर गिवारियां, हुक्माराम चाहर, गोपाल सहारण, मुखराम जाखड़, राजेन्द्र मेघवाल, रामप्रताप जाखड़, गौरीशंकर बावरी, रेवंतराम चौटिया, सांवरमल डोटासरा, सोनू सिंगर, रामलाल बेनीसर, मदन बेनीसर, रिड़ी पूरनाथ सिद्ध सहित कई कार्यकर्ताओं ने सेवाएं दी। कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया और श्रद्धाजंलि सभा के कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न करवाया।

विधायक लोक सेवा केंद्र पर शहीद को याद किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक लोक सेवा केंद्र में शहीद कैप्टन चन्द्र चौधरी को याद किया और श्रद्धाजंलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में विधायक गिरधारी लाल महिया,  तुलछी राम गोदारा, नथुनाथ मंडा, रामेश्वर लाल बाहेती , बापेऊ सरपंच ज्ञानाराम, जालबसर सरपंच बेगराज,  भंवर लाल पूनियां, पूर्व सरपंच रतन सिंह राठौड़,मुखराम नेण, चुनीलाल टाडा शामिल रहें व शहीद की प्रतिमा को पुष्पाजंलि अर्पित की।

जैसलसर में राजकीय विद्यालय में शहीद कैप्टन को श्रद्धाजंलि दी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलसर में शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी के बलिदान दिवस पर श्रृंद्धाजलि सभा रखी गईl अमर शहीद को 2 मिनट का मौन रखकर, पुष्पांजलि अर्पित कर श्रृंद्धाजलि अर्पित कीl प्रधानाचार्य ने कैप्टन चन्दर चौधरी के राष्ट्र के लिए किए गए बलिदान को युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया l हेडटीचर केशरीचंद सुथार, अध्यापक नूरमोहम्मद, भँवरलाल जाखड़, सविता जाखड़, जगदीश ओझा, मेवासिंह, राजेश जांगिड़, लल्लूराम मिना, कैलाश चंद, मीरा कुमारी, कविता तेतरवाल, बाबूलाल सारण, इमरान खान, प्रियंका, सुशील सेरडिया आदि ने शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रृंद्धाजलि दी की और शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी अमर रहें के नारे लगाए।

आड़सर बास में शहीद को नमन किया।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। आड़सर बास वार्ड न. 24 में शहीद केप्टन चन्द्र चौधरी का शहादत दिवस मोहल्ले वासियों द्वारा मनाया गया। जितेन्द्र झाबक ने बताया नेमीचन्द सेठिया ने केप्टन चन्द्र चोधरी के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की। सभा में राजू मालू, मनोज तातेड़, बच्छराज मालू, राजेश सिंघी, प्रदीप झाबक, मालचंद बरड़िया, डालचन्द पारीक, आँसुसिंह राजपूत, राहुल झाबक, राम पारीक, दिवांशु दर्ज़ी आदी ने पुष्प अर्पित किये और कैप्टन चन्द्र चोधरी अमर रहे व भारत माता के जयकारों से कस्बे को गुंजा दिया।

जाखासर में बच्चों ने किया पौधारोपण
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। जाखासर गांव में नन्हे बच्चे अर्चना सिहाग, राधिका सिहाग, रामदेव घिटांला, तेजु सिहाग ने अपने खेत में अमर शहीद कैप्टन चंदर चौधरी अमर रहें के नारे लगाएं और पौधारोपण किया। बच्चों ने शहादत की कहानी भी सुनी और बड़े होकर फ़ौज में जाकर देश सेवा करने की बात भी कही। बच्चों ने शहीद की याद में लगाएं पौधों को पालने का प्रण भी लिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पीबीएम की टीम ने रक्त संग्रहण किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आडसर बास में मौहल्ले वासियों ने शहीद को पुष्पांजलि देकर भारत माता। की जय के नारे लगाएं।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बच्चों ने, युवतियों ने शहीद को नमन कर सैल्यूट किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने शहीद कैप्टन चन्द्र चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आस पास के गांवों से महिलाओं ने बच्चों के साथ आकर शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शहीद की याद में गांव जाखासर में बच्चों ने पौधरोपण किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 101 युवाओं ने रक्तदान किया, व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक लोक सेवा केंद्र में शहीद कैप्टन चन्द्र चौधरी को श्रद्धांजलि दी गयी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रिड़ी गांव से युवा शहीद को श्रद्धांजलि देने व रक्तदान करने पहुंचे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जैसलसर राजकीय विद्यालय में शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी को श्रद्धांजलि दी गयी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक महिया ने शहीद की प्रतिमा को माल्यार्पण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!