June 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 मई 2024। गांव तोलियासर में बहिन-बेटियों के लिए सम्मान, स्नेह के भावों की वर्षा हो रही है एवं मौका है गांव में सामूहिक रूप से आयोजित तोलियासर बहिन-बेटी स्नेह मिलन समारोह का। इस समारोह के तहत हो रहे आयोजनों के क्रम में दूसरे दिन अपने अपने ससुराल से अपने गांव पहुंची गांव की बहिनों व बेटियों ने गांव की यादों को संजोया। मुख्य कार्यक्रम सात दिवसीय भागवत कथा के दूसरे दिन कथावाचक संत मनोहरदास महाराज ने पूतना वध का प्रसंग सुनाया एवं भगवान कृष्ण के भी वृंदावन, नंदगांव ननीहाल समान बताया। जिस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण ने वृंदावन व नंदगांव में अपनी बाल लीलाएं की वैसे ही बहिन-बेटियों के बच्चों की बाल क्रिड़ांए उनके ननीहाल में सभी को हर्षित करने वाली बताई। महाराज ने भगवान द्वारा किए गए बाल लीलाओं का विस्तार से वर्णन किया एवं ठाकुरजी विवाह प्रसंग भी उल्लेखित किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कथा में उमड़ी भारी भीड़।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रृद्धालू।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कथा के दौरान भाव विभोर होकर नाच रहे है श्रृद्धालू।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कथा में सजाई जा रही है सजीव झांकी।

कुछ देर में बहेगी भजन सम्राट संत प्रकाशनाथ के सुरों की गंगा, टाइम्स पर होगा लाईव।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 मई 2024। तोलियासर बहिन-बेटी स्नेह मिलन समारोह के तहत शनिवार शाम आयोजित होने वाला जागरण कुछ ही देर में शुरू होने वाला है, जिसमें विख्यात भजन सम्राट संत प्रकाशदास द्वारा सुरों की गंगा बहाते हुए अपने प्रसिद्ध भजनों की प्रस्तूतियां दी जाएगी। इस आयोजन का लाईव प्रसारण श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के फेसबुक पेज  https://www.facebook.com/sridungargarhtime पर किया जाएगा। टाइम्स के सभी पाठकों से आग्रह है कि पेज को लाईक, शेयर करें एवं लाईव प्रसारण को अधिक से अधिक शेयर करें, ताकी विश्वभर में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के इस ऐतिहासिक आयोजन से लोग सीधे जुड़ सकें।

खेले बचपन के खेल, किया पौधारोपण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 मई 2024। गांव तोलियासर में आयोजित हो रहे बहिन-बेटी स्नेह मिलन समारोह में भाग लेने देश-विदेश के दुरस्थ क्षेत्रों से भी गांव की बेटियां पीहर आई है। इस दौरान शनिवार को गांव की बहिन-बेटियां सामूहिक रूप से गांव में स्थित गौशाला में पहुंची एवं वहां बने हुए गणेश मंदिर प्रांगण में अपने बचपन के खेलों को खेल कर बचपन की यादों को ताजा किया। इस दौरान बहिन-बेटियों ने अपने बचपन के संस्मरणों को भी आपस में साझा किया एवं गौशाला प्रांगण में स्थित खेतेश्वर वाटिका में 200 पौधों का पौधारोपण किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गौशाला में किया गया पौधारोपण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। खेले बचपन के खेल, किया याद।

राज्य मंत्री हुए शामिल, बताया आयोजन को ऐतिहासिक।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 मई 2024। इस ऐतिहासिक आयोजन में शामिल होने के लिए विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त रामगोपाल सुथार भी पहुचें। सुथार ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बताया एवं ऐसे आयोजनों से ही एक की बेटी पूरे गांव की बेटी माने जाने की हमारी संस्कृति एवं संस्कारों की रक्षा होने की बात कही। सुथार ने राजपुरोहित समाज की इस पहल को प्रेरणीय बताया। इस मौके पर सुथार का स्वागत भी किया गया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राज्यमंत्री रामगोपाल सुथार ने कार्यक्रम को बताया ऐतिहासिक।
error: Content is protected !!