June 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 मई 2024। पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया ने आगामी दिनों में आंदोलन की चेतावनी देते हुए वर्तमान विधायक पर उदासीनता के आरोप लगाए है। महिया ने कहा कि उपखंड क्षेत्र में अनेक गांव बिजली कटौती और पेयजल किल्लत से जूझ रहें है और विभाग और विधायक मस्त है। ये जनता की सुनवाई नहीं कर रहें है। महिया ने कहा कि गांव सातलेरा, बिग्गा, रीड़ी, मणकरासर, गुसाईंसर बड़ा, लोडेरा गांवों में बिजली कटौती से ग्रामीण और किसान त्रस्त है। महिया ने कहा कि सरकार बदलने के बाद से ही अनेक गांवो में महीनों से ट्यूबवैल बंद पड़े है और लोग भयंकर पानी की किल्लत से जूझ रहें है। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक और प्रशासन को बिजली पानी की समस्याओं को लेकर गंभीर होना चाहिए। महिया ने कहा कि सातलेरा गांव में 33 केवी जीएसएस का पॉवर ट्रांसफार्मर गत 6 दिन से जला हुआ है और किसानों की मूंगफली बिजाई बाधित हो गई है। वही लोडेरा-गुसाईंसर बड़ा 33 केवी लाइन का कार्य लम्बे समय से अधूरा पड़ा है जिससे मणकरासर, बिंझासर, लोडेरा, गुसाईसर बड़ा की बिजली बाधित व कटौती होती रहती है। जिससे हजारों कृषि कुओं पर हर रोज बिजली सप्लाई सही ढ़ंग से नहीं हो रही है। महिया ने ये आरोप अखिल भारतीय किसान सभा की तहसील स्तरीय बैठक में लगाए। बैठक में सदस्यों ने सर्वसम्मति से ऑनलाइन कुर्की रोकने, किसानों की केसीसी फाइलों को डीआरटी कोर्ट से बाहर करवाने की मांगों को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि सभा के सभी सदस्य आंदोलन की रूपरेखा बना रहें है। सभा के अमरगिरी गोस्वामी ने राजपुरा और जाखासर के सहित अनेक स्वीकृत 132 केवी जीएसएस का कार्य शुरू नहीं होने पर विरोध जताया। उन्होंने कहा इससे किसानों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है। बैठक में तहसील सचिव राजेंद्र जाखड़, सरपंच सुनील मेघवाल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य पेमाराम नायक, मुकेश ज्याणी, गिरधारी जाखड़, शेखर रैगर, सोहनलाल बाना, गोपाल भादू, सुखराम खिलेरी, मुखराम नायक, चुनाराम दानाराम प्रजापत मामराज गोदारा सहित किसान सभा के पदाधिकारी मौजूद रहें।
खीचड़ को दी श्रद्धांजलि, प्रशिक्षण शिविर की चर्चा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बैठक प्रारंभ होने से पहले सभा के नेता रहें भगवानसिंह खीचड़ को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में आगामी दिनों में झुंझुनूं में प्रस्तावित अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर को लेकर चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि शिविर में मोहनलाल भादू, उपसरपंच लालचंद सारण, मुकेश ज्याणी, मुखराम गोदारा, शेखर रेगर, सत्तूनाथ सिद्ध, राजेंद्र जाखड़, मामराज गोदारा, सुखराम खिलेरी भाग लेंगे।

error: Content is protected !!