June 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 मई 2024। क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल तोलियासर में बहन-बेटियों द्वारा आज शाम 8 बजे से भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। आयोजन बीएसएनएल टावर के पास सजाए गए विशाल पांडाल में होगा। यहां प्रसिद्ध भजन सम्राट प्रकाशदासजी महाराज भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। इस भजन संध्या के कार्यक्रम का श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारण होगा। इस प्रसारण में सहयोगी दिल्ली निवासी गांव की बेटी नीलू राजपुरोहित व उनके पति डॉ सज्जन राजपुरोहित होंगे। बता देवें डॉ सज्जन राजपुरोहित देश के श्रेष्ठ कैंसर विशेषज्ञ है और दिल्ली के बीएलके मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मेडिकल ऑनकोलॉजी विभाग के डायरेक्टर है। वे देश दुनिया के अनेक कैंसर मरीजों का सफल ईलाज करते है और स्वयं गौभक्त है। डॉ सज्जन व उनका परिवार पत्नी नीलू, दो बेटियां श्रेष्ठा व प्रतिष्ठा सहित प्रकाशदास जी महाराज के प्रशंसक है। डॉ सज्जन श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की जनता के लिए प्रकाशदासजी महाराज का कार्यक्रम लाइव करवाना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने घर-घर में अपनी पहुंच बनाने वाले श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स का मंच चुना है। सरपंच प्रतिनिधि गिरधारीसिंह ने बताया कि महाराज दो एलईडी पांडाल में लगी है व एक एलईडी बाहर भी लगाई जाएगी जिससे लोग भजनामृत का लाभ ले सकें। आप सभी गांव शहर, घर, दुकान, खेत ढाणी में बैठे बाबा प्रकाशदासजी महाराज के भजनों को सुनने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर टाइम्स के पेज को फॉलो करें।   https://www.facebook.com/sridungargarhtime?mibextid=ZbWKwL

error: Content is protected !!