April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 सितम्बर 2021। लगातार बदलते बादलों के बीच भी साइकिल के पैडल मारने के लिए जोर लगाते बीएसएफ के जवान, देशभक्ति के गूंजते नारे ओर देश की सीमाओं के रक्षक बीएसएफ के जवानों के स्वागत में जुटा श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र। क्षेत्रवासियों के लिए गर्व का यह नजारा देखने को मिला शुक्रवार को नेशनल हाइवे पर। मौका था आजादी के 75 वे वर्षगांठ पर आजादी का अमृत उत्सव मनाते हुए बीएसएफ की साइकिल रैली के श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने का। बीएसएफ की यह साइकिल रैली आज बीकानेर से रवाना हुई और 650 किलोमीटर की यात्रा कर दिल्ली के राजघाट पर पूरी होगी। बीकानेर से रवाना होकर श्रीडूंगरगढ़ की ओर आने पर शेरूणा, जोधासर, झंझेऊ, लखासर आदि गांवो में स्वागत किया गया। रैली के श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने पर गोस्वामी मैरिज गार्डन में अभिनंदन रखा गया। जिसमें विनोद गिरी गुसाँई, सोहनपुरी ठेकेदार, मनोज गुसाँई, लालपुरी, भरत गिरी आदि ने साइकिल रैली में शामिल जवानों, अधिकारियों का माल्यार्पण किया और सभी को मिठाई खिला कर श्रीडूंगरगढ़ की मेहमाननवाजी का अहसास करवाया। रैली की अगुवाई कर रहे बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट मनोज कुमार मील, डिप्टी कमांडेंट प्रताप सिंह ने श्रीडूंगरगढ़ का आभार जताया और राजलदेसर के लिए रवाना हुए। यहां से रवाना होने के बाद गांव बिग्गा में भी स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रैली की अगुवाई कर रहे अधिकारियों को खिलाई मिठाई, करवाया श्रीडूंगरगढ़ की मेहमाननवाजी का अहसास।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रैली में शामिल साइकिल चलाने वाले जवानों का किया माल्यार्पण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!