May 2, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 सितंबर 2021। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में आज बादल जमकर बरसे है और 62 एमएम बरसात हुई है। अपनी बसावट के कारण पानी निकासी समस्या बन गई है। जोहड़ भर गए है और आगे पानी निकासी के लिए भी समस्या खड़ी हो गई है। बिजली विभाग कार्यालय के हालात खस्ता हो गए व लगातार बरसात से छत टपकने लगी जिससे कई फाइलें भीग गई है। बाजार में व्यापारियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा है। मुख्य बाजार में कई दुकानों में पानी घुसने से दुकानदारों को नुकसान भी हुआ है। सभी बासो में कई घरों में पानी घुस गया है व मकानों के दरारें भी आई है। आडसर बास में श्यामजी मंदिर के पास, ब्राह्मणी माता मंदिर के पीछे, ब्राइट फ्यूचर वाली गली में भारी जलभराव हो गया है और एक गाड़ी यहां फंस गई है। कालूबास के श्रीराम धोरा के पास भारी नुकसान हुआ और कई दीवारें गिर गई है। यहां सड़कें कट गई है व एक बिजली का पोल भी गिरने की कगार पर है। बिग्गा बास में तथा मोमासर बास की निचली सभी गलियां जलमग्न है। बता देवें पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा ने कहा कि मौसम को देखते हुए नागरिक सुरक्षा के प्रति सचेत रहें और पालिका टीम के द्वारा पालिका के संसाधनों का अधिकतम उपयोग करने के पूरे प्रयास किये जा रहें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वार्ड 23 में घरों में भरा पानी।

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पार्षद रामसिंह जागीरदार स्वयं खड़े रहकर निकलवा रहें है पानी।

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कालूबास श्रीराम धोरा के पास कटे रास्ते, बिजली पोल गिरने की कगार पर।

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कालूबास में कटे रास्ते।

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जहां तक नजर जाए वहाँ तक पसरा है पानी।

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वार्ड 40 में रोड कटने से पाइप लाइन उखड़ गई।

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मुख्य बाजार पानी से लबालब हुआ।

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मोमासर बास की गलियों में भरा भारी पानी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे में युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भवानीप्रकाश तावनियां घर में घुसे पानी की निकासी करवाने में जुटें है।

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जोहड़ भी लबालब भरे, पालिककर्मी कच्चे जोहड़ से पक्के जोहड़ में पानी फेंक रहें है जिससे शहर का पानी कच्चे जोहड़ में आ सकें।

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विद्युत विभाग कार्यालय में लगातार बरसात से छत टपकने से भीगे दस्तावेज।

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सरकारी कार्यालयों में टपकने लगी छतें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News

error: Content is protected !!