जागरण के बाद जयकारों के साथ हुई बाबा रामदेव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा, पढें धार्मिक खबर।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव लिखमादेसर में शुक्रवार रात को बाबा रामदेव के भजनों की सुर सरिता बही और शनिवार सुबह जयकारों के साथ लोकदेवता बाबा रामदेव जी के मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई। जागरण और मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बड़ी संख्या ग्रामीण मौजूद रहे और बाबा का आशीर्वाद गांव पर बना रहने की कामना की। कार्यक्रम में अतिथि रूप में सरपंच प्रतिनिधि राधेश्याम सिद्ध मौजूद रहे और ग्रामीणों ने मंदिर की चारदीवारी व रेलिंग लगवाने की मांग भी की। इस मौके पर राधेश्याम सिद्ध ने पंचायत मद से यह कार्य करवाने का आश्वासन दिया और पूर्व में प्रधान कोटे से घोषित गोगामेड़ी परिसर की चारदीवारी व तीन शेड का कार्य इसी माह से शुरू होने की जानकारी दी। इस मौके पर सरपंच द्वारा आगामी बाबा रामदेवजी मेले में जागरण कलाकारों का खर्च अपने निजी स्तर पर करने की घोषणा भी की। शुक्रवार रात्रि जागरण में शामिल हुए संत बेरागदास महाराज, उप सरपंच मनोहरी देवी, पूर्व सरपंच बहादुरनाथ सिद्ध, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि दुलाराम मेघवाल, पूर्व उपसरपंच मूलनाथ सिद्ध, सत्तासर सुनील मलिक का अभिनंदन किया गया।