October 12, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में चोरों की धमाचौकड़ी लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार रात एक परिवार सोया हुआ ही रह गया और चोरों ने उनके घर से सारे गहने चोरी कर लिए। श्रीडूंगरगढ़ थाने में पीड़ित ने परिवाद देकर चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव उदासर चारणान निवासी लिछमनदास स्वामी अपने परिवार के साथ अपने घर में सो रहे थे। गुरुवार रात को अज्ञात चोर ने उनके घर मे से गहनों का बक्सा चुरा ले गया। सुबह परिजन उठे तो घटना का पता चला और परिजनों ने तलाश की तो संदूक बक्सा घर के पास स्थित एक खेत मे फेंका हुआ मिला। संदूक में से चोर ने चांदी की चार जोड़ी पायजेब, सोने के दो जोड़ी कान के बाले, एक अंगूठी, एक चेन, एक मंगलसूत्र और करीब 15 भरी चांदी के छोटे बड़े सामान व 1 हजार रुपये नकद चुरा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!