आखिर राज्य सरकार ने दे ही दी पेट्रोल-डीजल पर राहत, पढें मुख्यमंत्री के फैसले की खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 नवम्बर 2021। चौतरफा दबाव के बीच आज आखिर राज्य सरकार ने पेट्रोल एवं डीजल की किमतों में कमी करने का निर्णय ले ही लिया। मंगलवार को मंत्रिमण्डल की बैठक में पेट्रोल, डीजल पर वैट की दर को कम करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है। इसके बाद आज रात्रि 12 बजे से पेट्रोल में 4 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल में 5 रुपये प्रति लीटर दरों में कमी हो जायेगी। इससे राज्य सरकार 3500 करोड़ रुपये वार्षिक राजस्व की हानि वहन करेगी। लंबे समय से यह अंदाजा लगाया जा रहा था एवं क्षेत्र में अधिकांश पेट्रोल पम्प संचालक स्टाक बिल्कुल शुन्य किए हुए थे।