



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 नवंबर 2021। बढ़ती ठंड के मौसम में भी क्षेत्र के गांव जालबसर व सातलेरा में ग्रामीण 10 दिनों से पेयजल संकट से जूझ रहें है। दोनों गांवो में जलापूर्ति के लिए एक-एक ट्यूबवेल है और ये करीब 15 दिनों से खराब पड़े है। ग्रामीण 400 से 700 रुपए चुका कर पानी के टैंकर गिरवाने को मजबूर है जिससे उनका आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। जालबसर और सातलेरा के ग्रामीणों ने रोष जताते हुए प्रशासन को गैर जिम्मेदार बताते हुए जनता के बेहाल होने पर भी ध्यान नही देने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि बिना पानी के बेसहारा पशुओं की स्थिति दयनीय हो गई है। ग्रामीणों ने कहा कि फसल की कटाई का समय चल रहा है और पानी की व्यवस्था करने में ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे रहा है। दोनों गांवो के ग्रामीणों ने शीघ्र व्यवस्था सुधार नहीं होने पर पानी के लिए आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
