May 9, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 अप्रैल 2021। कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए जिले में 18 से 45 एज ग्रुप के लोगों को कल से सरकार वैक्सीनेशन करवाएगी। ये वैक्सीनेशन पूरे राज्य के 33 जिलों में न होकर ज्यादा संक्रमण वाले सिर्फ 11 जिलों में ही प्रारंभ करवाया जाएगा। इन 11 जिलों में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर, सीकर, अजमेर, धौलपुर और पाली जिले शामिल है। ऐसे में इन जिलों में शनिवार से 18 से 45 साल के लोगों को टीके लगने शुरू हो जाएंगे।

खास बात यह है कि राज्य सरकार के इस निर्णय से कुछ घंटे पहले चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने वैक्सीन की कमी के चलते ज्यादा संक्रमण वाले 9 जिलों में 35 से 45 एज ग्रुप के लोगों का ही वैक्सीनेशन कराने की बात कही थी। यानी मंत्री ने 4 घंटे बाद ही अपना फैसला बदल लिया।

शुक्रवार सुबह मीडिया से बातचीत में चिकित्सा मंत्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 18 से 45 साल की उम्र के करीब 3.25 करोड़ लोग हैं, जिन्हें वैक्सीन लगनी हैं। राज्य सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट को 3.75 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर दिया है। कंपनी ने आगामी एक-दो दिन में केवल 3 लाख डोज ही देने की बात कही है। ऐसे में समस्या ये खड़ी हो रही है कि इतनी-सी वैक्सीन इतनी बड़ी संख्या में लोगों को कैसे लगाई जाएगी। ऐसे में हम यह विचार कर रहे हैं कि वैक्सीन की खेप आने के बाद इसे उन 9 बड़े जिलों में भिजवाया जाए, जहां कोरोना के सबसे ज्यादा केस आ रहे हैं। इन जिलों में 35 से 45 साल की उम्र के लोगों को पहले वैक्सीन लगा दी जाए।

प्रेसनोट जारी करके फैसला बदला

लेकिन इस बयान के चार घंटे बाद ही चिकित्सा विभाग ने मंत्री के हवाले से प्रेसनोट जारी किया। इसमें कहा गया कि 1 मई से 18 से 44 उम्र के लोगों का भी वैक्सीनेशन किया जाएगा, लेकिन वैक्सीनेशन केवल उन 11 जिलों में ही होगा, जहां संक्रमित केस ज्यादा आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!