May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 जून 2023। क्षेत्र में बड़ी खबर गांव मोमासर से आ रही है। यहां आक्रोशित ग्रामीणों ने आड़सर से मोमासर रोड को जाम कर दिया है। ग्रामीण प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रास्ता खुलवाने की मांग कर रहें है। पूर्व सरपंच जेठाराम भामू ने बताया कि महंगाई राहत शिविर में प्रशासन से तुरंत कार्रवाई करते हुए रास्ता खुलवाने की मांग की थी परंतु प्रशासन ने कोई सुनवाई नहीं की। भामू ने कहा कि 150 साल से ज्यादा पुराना मार्ग है जिसे एक ग्रामीण ने रोक कर सैंकड़ो ग्रामीणों को परेशान कर लिया है। कई ग्रामीण रास्ता खुलवाने के लिए प्रदर्शन कर रहें है और रोड के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई है। इस दौरान किशनाराम खिलेरी, दुलाराम गोदारा, भंवरलाल पांडर, प्रहलाद भामू, हरिराम बेरा, रणजीत भामू, चतराम सियाग, परतुराम भामू, जोधाराम मेघवाल, चुन्नीलाल सींवल, दानाराम सींवल, पुनाराम बेरा, राकेश भामू, अर्जुन भामू, मूलाराम गोदारा, राजकुमार शर्मा, रामावतार शर्मा, मुन्नीराम सींवल, ओमप्रकाश मेघवाल, चेतन बेनीवाल, हरखाराम मेघवाल, पुनाराम खिलेरी, मोहनलाल शर्मा, मामराज भामू, पनाराम सींवल, हीराराम सींवल, भैराराम धतरवाल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद है। हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार के साथ कांस्टेबल सुभाष स्वामी व विनोद धतरवाल सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है व ग्रामीणों से समझाईश कर रास्ता खुलवा दिया गया है।सुरेश गुर्जर ने बताया कि यातायात सुचारू करवा दिया गया है जिससे राहगीर परेशान नहीं हो और ग्रामीण रास्ता खुलवाने की मांग पर आक्रोश जता रहें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्रामीण कर रहें है प्रदर्शन, पुलिस पहुंची मौके पर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्रामीणों ने रास्ता खुलवाने की मांग की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पुलिस ने समझाईश के बाद रास्ता खुलवाया, ग्रामीण कर रहें प्रदर्शन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!