श्रीडूंगरगढ टाइम्स 13 जून, 2019। श्रीडूंगरगढ राजकीय महाविद्यालय में बी.ए. भाग प्रथम के लिए ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है। प्रार्चाया डॉ. आभा औझा के अनुसार बी.ए. प्रथम वर्ष के लिए 2019-20 के लिए 160 सीटें कला वर्ग में आंवटित है, जिनमें अब 25% राज्य सरकार के आदेशानुसार हो चुकी है। नोडल अधिकारी अमित तँवर ने बताया कि इच्छुक छात्र दिनांक 15 जून तक ई-मित्र के माध्यम से आवेदन कर सकते है। प्रवेश हेल्प डेस्क के सदस्य बजरंग पारीक, यश भार्गव, श्रीराम नायक, राजश्री, सम्पत भादू छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन कर रहे हैं। अंजू साँगवा ने बताया कि सामान्य वर्ग के विद्यार्थी आय प्रमाण पत्र तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी नॉन क्रीमीलेयर का नया प्रमाण पत्र 15 जून तक अवश्य जमा करवायें।