श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 14 जून, 2019। दिल्ली बीकानेर स्टेट हाइवे के पुनर्निर्माण कर मेगा हाईवे बनाने में लगे ठेकेदार के जैतासर स्थित सड़क प्लान्ट में शुक्रवार सुबह हादसे में एक युवक की मृत्यु हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार शोभासर (सुजानगढ़) निवासी बाबू खान अपने डम्फर ट्रक में कांक्रीट भर कर इस प्लांट में खाली करने लाया था। अपने डम्फर को खाली होने के लिए लगा कर बाबूखान चाय पीने के लिए पैदल ही जाने लगा तो वहां पर अन्य ट्रक में कांक्रीट लोढ़ कर रहे लोडर (मिनी क्रेन) की चपेट में आ गया। लोडर के टायर के नीचे आने से डंपर मालिक बाबू खान की मौके पर ही मौत हो गयी। वहां मौजूद अन्य मजदूरों ने उसे श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पर एएसआई पप्पूराम मीणा मौके पर पहुंचे व शव को श्रीडूंगरगढ़ राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। घटना में अभी तक मामला दर्ज नही हुवा है और मृतक के परिजनों को सूचना दी गयी है।